ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाकलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

अछल्दा, संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र के हनुमंतपुर गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत...

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाFri, 27 May 2022 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अछल्दा, संवाददाता

ब्लॉक क्षेत्र के हनुमंतपुर गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा गांव की गलियों में घूमती हुई भागवत कथा स्थल तक पहुंची। कलश की विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। हनुमंतपुर गांव में हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पहले शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाएं और युवतियां गांव के पांच नलों से जल भरने के बाद कलश को सिर पर रखकर गांव की गलियों में भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची।

इस दौरान युवा बैंडबाजों और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर कलश यात्रा के समापन के बाद वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किए गए। आयोजक राजवीर यादव ने बताया कि श्रोताओं को सात दिन तक कथा सुनाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें