ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाअतिक्रमण से सिकुड़ गईं सड़कें, गायब हुए फुटपाथ

अतिक्रमण से सिकुड़ गईं सड़कें, गायब हुए फुटपाथ

अतिक्रमण शहर के लिए नासूर बना हुआ है। जिससे सड़कें लगातार सिकुड़तीं जा रहीं हैं। दुकानदार सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर कब्जा जमाए रहते हंै। जिला अस्पताल के दोनों ओर लोग वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं।...

अतिक्रमण से सिकुड़ गईं सड़कें, गायब हुए फुटपाथ
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाTue, 21 May 2019 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिक्रमण शहर के लिए नासूर बना हुआ है। जिससे सड़कें लगातार सिकुड़तीं जा रहीं हैं। दुकानदार सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर कब्जा जमाए रहते हंै। जिला अस्पताल के दोनों ओर लोग वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। जगह न होने से एंबुलेंस चालक सड़क पर ही एंबुलंेस खड़ी कर देते हैं। जिससे पूरे दिन जाम की स्थिाति बनी रहती है।

अतिक्रमण के चलते सड़क का केवल एक चौथाई भाग ही खाली रहता है। जिससे सड़क पर निकलने वाले वाहनों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल के समीप अतिक्रमण के चलते एंबुलेंस सड़कों पर खड़ी रहतीं हैं। और जाम की समस्या पैदा होती है। मुख्य सड़कों पर पैदल निकलने वाले लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण कराया है। लेकिन दुकानदार दुकानों से अधिक सामान फुटपाथ पर रखकर बिक्री करते दिखाई देते हें। जिन्हें कोई रोकने वाला नही है। दुकानों पैसे लेकर अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ पर ठेलियां भी लगवाते हैं। ठेलियों के आगे डग्गामार वाहन व ऑटो खड़े हो जाते हैं। जिससे फुटपाथ के अलावा कई बार अतिक्रमण अभियान चलाया गया। लेकिन उसका कोई हल न निकला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें