ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैया15 के सापेक्ष 14 पर हुआ पूर्वाभ्यास

15 के सापेक्ष 14 पर हुआ पूर्वाभ्यास

सहार। हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पर सोमवार को कोरोना वायरस प्रक्रिया के...

15 के सापेक्ष 14 पर हुआ पूर्वाभ्यास
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाMon, 11 Jan 2021 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सहार। हिन्दुस्तान संवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार पर सोमवार को कोरोना वायरस प्रक्रिया के टीकाकरण के दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास सीएचसी सहार पर सफलता पूर्वक पूरा किया गया। दूसरे पूर्वाभ्यास में 2 टीमें लगाई गई थी। जिसमें प्रत्येक टीम को 15 15 लाभार्थियों पर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें प्रत्येक टीम के पास उपलब्ध लिस्ट के अनुसार 14-14 लाभार्थी उपस्थित हुए। टीकाकरण प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास इसलिए किया गया कि जब वास्तविक प्रक्रिया प्रारंभ हो तो उसमें किसी भी प्रकार की समस्या या अव्यवस्था ना होने पाए। दूसरे ड्राईरन को भी सीएचसी में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण करने जनपद स्तर से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शलभ मोहन व मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता अखिलेश कुमार उपस्थित रहे। अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह के द्वारा सारी व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से व्यवस्थित किया गया। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग वर्मा ने लाभार्थियों को कोविड पोर्टल पर अपलोड कराने में कर्मियों की मदद की। अन्य उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों ने बगैर आईडी के किसी को अन्दर नहीं जाने दिया। टीकाकरण के बाद सभी को आधा घंटे के लिए आब्जर्वेशन रूम में रखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें