औरैया में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी दबोचा
Auraiya News - औरैया में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम और बिधूना पुलिस ने मिलकर 50 हजार के इनामी अपराधी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। वह गौवंश तस्करी के मामले में वांछित था और मुठभेड़ के दौरान उसे...

औरैया, संवाददाता। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार तड़के पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एसओजी टीम और बिधूना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार तड़के करीब दो बजे ग्राम डहरियापुर मोड़ के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पकड़ा गया आरोपी धर्मेंद्र यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव निवासी ग्राम सामपुर थाना बिधूना बताया गया है। वह गौवंश से लदे कंटेनर पलटने के मामले में वांछित था। पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र यादव गौवंश तस्करी के मामले में नामजद और फरार चल रहा था।
उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी, जिसे उपचार के लिए सीएचसी बिधूना भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वांछित इनामी बदमाश को दबोचा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




