ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयापरीक्षार्थियों की भीड़ से जाम में जूझे लोग

परीक्षार्थियों की भीड़ से जाम में जूझे लोग

औरैया। संवाददाता उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा औद्योगिक नगरी दिबियापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में...

परीक्षार्थियों की भीड़ से जाम में जूझे लोग
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSun, 23 Jan 2022 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

औरैया। संवाददाता

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा औद्योगिक नगरी दिबियापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। औद्योगिक नगरी में कुल छह सेंटर बनाए गए थे, जिनके लिए पर्यवेक्षक जोनल मजिस्ट्रेट सहित तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।हालांकि शाम पाली में परीक्षा छूटने के बाद फफूंद चौराहा और नहर बाजार में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। जिसने किसी तरह स्थिति संभालने की कोशिश की।

दिबियापुर के विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय ,स्वामी प्रेम शिवानंद ,वैदिक इंटर कॉलेज, सेंट साईं नाथ इंटर कॉलेज ,ग्रीन वैली स्कूल, विवेकानंद एंग्लो वैदिक इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।इन परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की कोई दिक्कत नजर नहीं आई। इसको लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस की पल पल पर नजर गढ़ी रही।

कस्बा रामगढ़ में स्थित सुंदर सिंह इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हुई।परीक्षा में प्रथम पाली में जूनियर स्तर के कुल एक हजार परीक्षार्थियों में से 934 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जिसमें से कुल 66 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। वहीं दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर के कुल 1000 परीक्षार्थियों में 914 उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र कुमार रजक, परीक्षा इंचार्ज सुखवीर सिंह यादव व शिक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह यादव, अशोक चन्देल, गौरव यादव आदि की देखरेख में परीक्षा संम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था में हरचंदपुर चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मी मुस्तैदी से मौजूद रहे।बता दें कि पिछली बार ठीक परीक्षा के वक्त पेपर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा रद्द हो गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें