ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाभीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें लोग: जिलाधिकारी

भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें लोग: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस एवं निजी भवन के स्वामी अपने यहां रुकने वाले विदेशी नागरिक की सूचना संबंधित थाने एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध...

भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें लोग: जिलाधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाFri, 20 Mar 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस एवं निजी भवन के स्वामी अपने यहां रुकने वाले विदेशी नागरिक की सूचना संबंधित थाने एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कोई भी विदेशी नागरिक अपने निवास स्थान अथवा होटल आदि में ही रहेगा। वह भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थानों, बाजार वाले स्थानों में नहीं घूमेगा। कोई भी व्यक्ति भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे अस्पताल, न्यायालयों, पोस्ट ऑफिस, बैंक, दुकान आदि पर तब तक न जाए, जब तक उसको स्वयं वहां जाने की जरूरत न हो। 15 अप्रैल तक टूर ऑपरेटर्स अपने सभी वाहनों को हर तीन घंटे में एक प्रतिशत सोडियम हाइपो कैलोराइट घोल से शीट, गेट, हत्थे, दरवाजे आदि को साफ करते रहें।

प्रत्येक अस्पताल, कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट अपने-अपने परिसर में जनसामान्य के सम्पर्क में आने वाले स्थालों को हर तीन घंटे में साफ करते रहें। कोई भी दवा व्यवसायी, कैमिस्ट अथवा दुकानदार हाथ धोने के साबुन, हैंड वॉश साबुन, सेनेटाइजर व प्रत्येक प्रकार के मास्क प्रिन्ट एमआरपी से अधिक मूल्य पर न बेचें। कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला मैसेज नहीं प्रसारित करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें