ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैया4 ट्रेनें निरस्त रहने से यात्री रहे परेशान ,किया हंगामा

4 ट्रेनें निरस्त रहने से यात्री रहे परेशान ,किया हंगामा

ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के सफर को मुश्किल बना रही है। गुरुवार को फफूंद स्टेशन पर ठहरने वाली ज्यादातर ट्रेनें अत्यधिक विलंबित रहीं जबकि चार प्रमुख ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को भारी...

4 ट्रेनें निरस्त रहने से यात्री रहे परेशान ,किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 05 Dec 2019 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के सफर को मुश्किल बना रही है। गुरुवार को फफूंद स्टेशन पर ठहरने वाली ज्यादातर ट्रेनें अत्यधिक विलंबित रहीं जबकि चार प्रमुख ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। तूफान एक्सप्रेस की जगह वैकल्पिक ट्रेन का स्टॉपेज हंगामा काट रहे यात्रियों को शांत करने के लिए दिया गया।

गुरुवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर 64153 कानपुर पैसेंजर 5 घण्टा ,12419 गोमती एक्सप्रेस डेढ घण्टा एवम 13007 तूफान ,18101 मुरी , 15483 महानन्दा निरस्त व 64164 पैसिंजर 1 घण्टा ,सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 12180 निरस्त ,164588 डेढ़ घण्टा ,18102 मुरी 1 सहित कई ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान रहे वही आरक्षण टिकट घर पर हंगामा कर किसी वैकल्पिक ट्रेन रोकने की मांग की यात्रियों के हंगामा की देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 13008 तूफान के स्थान पर 12947 ट्रेन रोकी गयी । अधिकारियों का कहना है कि आज ही ट्रेने निरस्त रही कल से चलेगी अभी निरस्त रहने का कोई आदेश नही आया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें