ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाड्यूटी के लिए उपस्थित न होने वाले 11 कर्मचारियों को नोटिस

ड्यूटी के लिए उपस्थित न होने वाले 11 कर्मचारियों को नोटिस

शासन के निर्देशानुसार रोडवेज बसों का संचालन शुरू कराया गया। ड्यूटी के लिए बुलए गए 11 चालक परिचालक उपस्थित नहीं हुए। इस पर सभी को नोटिस जारी किया गया है और तत्काल ड्यूटी के लिए उपस्थित न होने पर कड़ी...

ड्यूटी के लिए उपस्थित न होने वाले 11 कर्मचारियों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाMon, 01 Jun 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन के निर्देशानुसार रोडवेज बसों का संचालन शुरू कराया गया। ड्यूटी के लिए बुलए गए 11 चालक परिचालक उपस्थित नहीं हुए। इस पर सभी को नोटिस जारी किया गया है और तत्काल ड्यूटी के लिए उपस्थित न होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।

सोमवार से औरैया डिपो से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया। डिपो में बसों के संचालन के लिए ड्यूटी पर लगाए गए 11 चालक परिचालक उपस्थित नहीं हुए। इसमें सात चालक और चार परिचालक शामिल हैं। एआरएस आरएस चौधरी ने ड्यूटी पर उपस्थित न होने वाले सभी 11 चालक परिचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित होने के भी निर्देश दिए हैं। ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर चालक परिचालक के खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। जिन चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगायी जाए वह समय से उपस्थित होकर रूट पर बसों का संचालन कराना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें