ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैया10 कॉलेजों में शिक्षणेत्तर संघ की इकाइयां गठित

10 कॉलेजों में शिक्षणेत्तर संघ की इकाइयां गठित

माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की ओर से कॉलेज स्तर पर शाखा इकायां गठित करने की कवायद तेज कर दी गयी है। 10 कॉलेजों में शाखा इकाई का गठन किया गया है। जिला मंत्री व कोषाध्यक्ष के कॉलेज में भी शाखा इकाई का...

10 कॉलेजों में शिक्षणेत्तर संघ की इकाइयां गठित
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSat, 24 Aug 2019 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की ओर से कॉलेज स्तर पर शाखा इकायां गठित करने की कवायद तेज कर दी गयी है। 10 कॉलेजों में शाखा इकाई का गठन किया गया है। जिला मंत्री व कोषाध्यक्ष के कॉलेज में भी शाखा इकाई का गठन कर लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भदौरिया, जिला मंत्री अखिलेश कुमार दीक्षित व जिला कोषाध्यक्ष उमेश कुमार त्रिपाठी ने सभी कॉलेजों में शाखा इकाईयों का गठन कराने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। जिले में कुल 10 कॉलेजों में शाखा इकाई का गठन कराया जा चुका है। मंडल अध्यक्ष के कॉलेज शिव इंटर कॉलेज हैदरपुर में सुरेश कुमार को अध्यक्ष, सुरेंद्र नाथ सविता को मंत्री, अजीत प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष राकेश कुमार को उपमंत्री, अजमेर सिंह , धर्मवीर व सिद्धेश कुमार को सदस्य और उत्तम शुक्ला को जिला प्रतिनिधि चुना गया। तिलक इंटर कॉलेज में अजय कुमार को अध्यक्ष, नीरज कुमार द्विवेदी का मंत्री, अभय कुमार बाजपेयी को कोषाध्यक्ष उमेश तिवारी व राधारमण तिवारी को सदस्य चुना गया है। जिला पंचायत उमा विद्यालय रुरूगंज में चंद्रभान सिंह को अध्यक्ष, नरेश बाबू को मंत्री, सत्य प्रकाश उपाध्यक्ष, प्रबल प्रताप सिंह संगठन मंत्री, अतर सिंह कोषाध्यक्ष अमित कुमार संघर्ष समिति अध्यक्ष, अखिलेश, राहमान, जितेंद्र सदस्य चुने गए। तोमर रघुनाथ सिंह इंटर कालेज मे राम मोहन अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार मंत्री व दीपक बाबू कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। इसके अलावा भगवान दास इंटर कॉलेज हरचंद्रपुर, इंदिरा गांधी उमा विद्यालय दिबियापुर, जगदीश चंद्र अग्निहोत्री इंटर कॉलेज सहार, राधा रमण उमा विद्यालय फफूंद, शिव इंटर कॉलेज टिड़वा याकूबपुर और जनता इंटर कॉलेज रुरूगंज में भी शाखा इकाई का गठन किया गया है। जिले के सभी कर्मचारियों को शाखा इकाई का गठन करने के साथ सदस्यता शुल्क जमा कराने की अपील जिलाध्यक्ष ने की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें