सहायल। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के ग्राम धुपकरी में शुक्रवार को कन्या पाठशाला के पास एक नवजात शिशु का शव झोले में सड़क किनारे पड़ा मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़े झोले में देखा। तब उसे नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
शुक्रवार सुबह क्षेत्र के धुपकरी गांव के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तब उन्होंने सड़क किनारे पड़े झोले को खोल कर देखा। तो इसमें एक नवजात शिशु का शव था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। नवजात का शव मिलने से मौके पर लोगों का तांता लग गया। लोगों तरह तरह की बाते करने लगे। लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।