ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयासंक्रमित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर भी फैला सकते हैं डेंगू

संक्रमित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर भी फैला सकते हैं डेंगू

अजीतमल। संवाददाता डेंगू फैलाने वाले मच्छर स्थिर साफ पानी में होते हैं। यह तो...

संक्रमित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर भी फैला सकते हैं डेंगू
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSat, 23 Oct 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अजीतमल। संवाददाता

डेंगू फैलाने वाले मच्छर स्थिर साफ पानी में होते हैं। यह तो सच है। किन्तु अन्य मच्छर डेंगू नहीं फैलाते हैं यह भ्रांति है। अन्य मच्छर, डेंगू संक्रमित मरीज को काटकर अन्य स्वस्थ्य व्यक्ति को काटकर डेंगू फैला सकते हैं। संक्रमित मरीज को काटने वाले मच्छरों से भी डेंगू होने की संभावना प्रबल हो जाती है। अभी तक अजीतमल ब्लॉक क्षेत्र में सिर्फ 5 लोग ही डेंगू संक्रमित पाए गए हंै। जिनकी पुष्टि एलाइजा टेस्ट के बाद हुई है। एनएस 1 कार्ड द्वारा की गई जांच को पूर्णतया सही नहीं माना जा सकता है।

क्षेत्र के गाजीपुर गांव में लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प में दवाओं का वितरण कर सैम्पल आदि लेते समय, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने जानकारी देकर लोगों की भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि एनएस 1 कार्ड द्वारा जांच में पाए डेंगू के लक्षणों की पुष्टि नहीं की जा सकती है। डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट आवश्यक है। जो सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही संभव है। अभी तक सिर्फ 5 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। 118 लोगों के सैम्पल एलाइजा जांच के लिए कानपुर मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। गांव में घरों में डीडीटी, गलियों में टेमिफॉस का छिड़काव कराया जा रहा है। तथा फॉगिंग करवाई जा रही है। डेंगू संक्रमित मरीज को काटने वाले साधारण मच्छर भी अन्य स्वस्थ्य व्यक्ति को काटकर डेंगू फैला सकते हैं। इसलिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। गंदगी न रखें। पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। भ्रांतियों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि रात के समय फॉगिंग कराई जा रही है। क्योंकि दिन के समय मच्छर अक्सर पानी में बैठते हैं। रात में उड़ते समय फॉगिंग में आने से मर जाते हैं। जिनके लार्वा भी मर जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें