ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयामिश्रीपुर ने बाबरपुर को हरा जीता बीपीएल सीजन- 3 टूर्नामेन्ट

मिश्रीपुर ने बाबरपुर को हरा जीता बीपीएल सीजन- 3 टूर्नामेन्ट

अजीतमल। हिन्दुस्तान संवाद मिश्रीपुर ने बाबरपुर को हरा बीपीएल सीजन- 3 टूर्नामेन्ट अपने नाम...

मिश्रीपुर ने बाबरपुर को हरा जीता बीपीएल सीजन- 3 टूर्नामेन्ट
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाWed, 13 Jan 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अजीतमल। हिन्दुस्तान संवाद

मिश्रीपुर ने बाबरपुर को हरा बीपीएल सीजन- 3 टूर्नामेन्ट अपने नाम करा लिया। टूर्नामेन्ट समापन पर विजेता एवं उपविजेता किक्रेट टीमों को ट्राफी प्रदान की गयी।

मोहल्ला सिद्धार्थनगर बाबरपुर देहात में 25 दिसंबर 2020 से चल रहे बीपीएल सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच मिश्रीपुर और बाबरपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें मिश्रीपुर टीम के कप्तान राघवेंद्र यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बाबरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मिश्रीपुर टीम ने 15 ओवर में 142 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना लिया। मिश्रीपुर टीम ने यह मुकाबला 29 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच के समापन के बाद टूनामेंन्ट का समापन मुख्य अतिथि ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने किया। इस अवसर नीरज चौधरी ने कहा कि ग्रमीण क्षेत्र के यही खिलाड़ी आगे अपने गॉव से लेकर देश का नाम रोशन करते हैं। सिर्फ इनको सही दिशा और उत्साहवर्धन की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि संदीप शुक्ला एडवोकेट, पंकज त्रिपाठी, मुकेश दीक्षित, किशन चौबे, नीरज बाजपेई, अतुल शुक्ला, चिराग दुबे ने विजेता टीम को 5100 रुपए एवं उपविजेता टीम को 3100 रुपए की धनराशि सहित ट्राफी प्रदान की। प्रत्येक खिलाड़ी को 100 रुपए की धनराशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में कार्यक्रम आयोजक प्रशांत चौहान, शेखर चौहान, रविन्द्र उर्फ लल्ला ठाकुर द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रशांत तिवारी उर्फ जानू विक्कू, फैज आलम, अनुज, टाइगर, चमन, सूरज, सौरभ, पोलार्ड, बीपी, पुली और हिमांशु उर्फ पेटू, आकाश, शीलू, मयंक उर्फ लकीरा, शिवम उर्फ झम्मन, गोलू, आशीष उर्फ हनु, दीपू उर्फ छंग्गे, भूरे आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें