Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाMeeting on Polling Station Allocation Scheduled for September 6 in Auraiya
मतदेय स्थलों के संभाजन की बैठक छह को
औरैया। संवाददाता उप जिला नर्विाचन अधिकारी ने बताया कि जिला नर्विाचन अधिकारी डॉ. इंद्रमणि
Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 31 Aug 2024 06:49 PM
औरैया। संवाददाता उप जिला नर्विाचन अधिकारी ने बताया कि जिला नर्विाचन अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में छह सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे से कलेक्ट्रेट ककोर स्थित मानस सभागार में बैठक आयोजित की गयी है। राजनैतिक संगठनों के लोगों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।