ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयापीबीआरपी में बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा

पीबीआरपी में बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा

जसवंतपुर स्थित पं बाबूराम पांडेय अकादमी में शनिवार को जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया...

पीबीआरपी में बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSat, 02 Feb 2019 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतपुर स्थित पं बाबूराम पांडेय अकादमी में शनिवार को जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें जिलेभर के अनेक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की टीमों ने भाग लिया। पं बाबूराम पांडेय अकादमी के मैदान पर कान्हा इंटरनेशनल स्कूल अजीतमल की टीम ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबले में कान्हा इंटरनेशनल स्कूल अजीतमल की टीम ने बीबीएस विद्यापीठ की टीम को हराकर वॉलीबाल प्रतियोगिता जीती। और ट्राफी अपने नाम की वहीं बीबीएस विद्यापीठ उपविजेता रही।

मैंच में निर्णायक बने बृजेन्द्र तोमर एवं राघव मिश्रा एवं गगन ने निष्पक्ष तौर पर प्रतियोगिता का निर्णय दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलमणि दास (उड़ीसा) ने बताया पीबीआरपी अकादमी में हमेशा से जिला स्तरीय प्रतियोगिता होती रहीं हैं। और आगे भी होती रहेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन उपाध्याय प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल ने विजेता टीम तथा उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।इस मौके पर पीबीआरपीअकादमी के संस्थापक संतोष कुमार पाण्डेय, होशियार सिंह राजपूत, मुकेश कुमार एवं कॉर्डिनेटर आलोक चौहान, राजेश दुबे ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। तथा कान्हा इण्टरनेशनल स्कूल के कोच ने जीत पर टीम और आयोजक पीबीआरपीअकादमी जसवन्तपुर को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें