शिकायतों के निवारण व सेवा वितरण में नवाचारों पर जोर दिया जाए
Auraiya News - औरैया में 19-24 दिसंबर तक मनाए गए सुशासन सप्ताह के समापन पर कार्यशाला आयोजित की गई। पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को सराहा। जिलाधिकारी ने नवाचारों की बात...

औरैया।लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवा वितरण में नवाचार के उद्देश्य से 19-24 दिसंबर तक मनाए गए सुशासन सप्ताह के आखिरी दिन कलेक्टे्रट के मानस सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान नवाचारों पर जोर दिया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान में खड़े गरीब वंचित व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर सुशासन को धरातल पर साकार किया जा रहा है। अटलजी का पूरा जीवन देश के विकास व प्रगति के लिए समर्पित था। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अटल बिहारी की देन है कि आवागमन के लिए विभिन्न एक्सप्रेस वे, नदियों के जोड़ने की योजना तथा परमाणु परीक्षण जैसे कार्य करते हुए देश को आगे बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय लोक शिकायत प्रणाली में लंबित लोक शिकायतों के निवारण के साथ-साथ आई जी आर एस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तथा ग्राम स्तर पर मिशन समाधान के तहत पुराने लंबित मामलों का सूचीबद्ध करते हुए निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवाचार के तहत कलेक्ट्रेट में दूर-दराज से आने वाले फरियादियों के लिए रुपए 10 में भोजन व्यवस्था के लिए अन्नदा कैंटीन का शुभारंभ किया जा चुका है और आगामी एक जनवरी से जनपद की समस्त तहसीलों में भी इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर ग्राम सचिवालय में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी द्वारा योजनाओं से वंचित पात्रों की सूची तैयार कर उनको योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। जिससे वंचितों को लाभ मिल सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने कहा कि नवाचार के तहत ग्राम वार डिजिटल डायरी का कार्य किया गया। जिससे योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित कराया जा रहा है और वंचितों को पंजीकृत कर लाभान्वित कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्या सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।