ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयामंडी समिति में सुअर खा रहे हैं सरकारी गेहूं

मंडी समिति में सुअर खा रहे हैं सरकारी गेहूं

गरीबों को मिलने वाला सरकारी गेहंू शुक्रवार को सुअर खाते मिले। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चौकीदार मंडी समिति पहुंचे और अवारा सुअरों को...

मंडी समिति में सुअर खा रहे हैं सरकारी गेहूं
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाFri, 16 Aug 2019 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गरीबों को मिलने वाला सरकारी गेहंू शुक्रवार को सुअर खाते मिले। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चौकीदार मंडी समिति पहुंचे और अवारा सुअरों को खदेड़ा।

बाबरपुर कस्बे में अटसू मंडी समिति बनी हुई है। जिसमें सरकारी खाद्यान्न रखा जाता है। और गरीबों को वितरित करने के लिए कोटा डीलर यही से उठान करते हैं। लेकिन मंडी समिति में गरीबों का गल्ला बिल्कुल सुरक्षित नही है। शुक्रवार को गल्ला गोदाम में एक दर्जन अवारा सुअर घुस गए। और जमकर धमाचौकी मचाई। और सरकारी गेहंू खाया। काफी देर बाद जब चौकीदार वहां पहुंचा तो वह सब देख दंग रह गया। और उसने सुअरों को खदेड़ा। सरकारी गेहूं की यह हालत देखकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें