ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयापांच शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

पांच शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

इकदिल थाना क्षेत्र के पीते का नगला निवासी हरनाम सिंह का पुत्र अजय सिंह मानसिक रूप से बीमार हो गया...

पांच शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाTue, 23 Oct 2018 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

इकदिल थाना क्षेत्र के पीते का नगला निवासी हरनाम सिंह का पुत्र अजय सिंह मानसिक रूप से बीमार हो गया था।

काफी इलाज के बाद जब वह ठीक नही हुआ। तब परिजन उसे अजीतमल तहसील क्षेत्र के बिरुहनी गांव स्थित ब्रम्ह देव के स्थान पर पूजा-अर्चना करने के बाद ठीक होने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद हरनाम सिंह का परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ दो ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर झंडा चढ़ाने के बिरुहनी जा रहा था।

एक ट्रैक्टर पहले ही मंदिर पर पहुंच गया था। जबकि दूसरा ट्रैक्टर पीछे से आ रहा था। वह कुलरूहा बंबा के समीप पहंुचा था तभी पीछे से गैस टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 24 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद झंडा चढ़ाने की खुशी मातम में बदल गयी। इस हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। घटना की रिपोर्ट राम किशोर पुत्र विजय सिंह निवासी नगला पीते ने टैंकर चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। घटना को लेकर अजीतमल व अट्सू में दिन चचाएं होती रही। बाबरपुर-अट्सू रोड से गैस भरे टैंकर निकलते हैं। इसके अलावा औरैया से भी होकर निकलते हैं। यदि पश्चिम दिशा में टैंकर जाना हुआ तब अट्सू से होकर टैंकर निकलते हैं। और यदि पूरब दिशा में टैंकर जाना होता है तब औरैया होकर टैंकर निकलते हैं। बता दें कि सोमवार को बाबरपुर-अटसू मार्ग पर कुलरूहा बंबा से पहले गैस टैंकर की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर ट्राली में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायलों का इलाज मेडीकल कॉलेज सैफई में चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें