औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के द्वारा समायन में बनाए जा रहे निरीक्षण भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने घोर अनियमितता पाई। जिस पर उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि साइट पर कुछ ईटें पीली तथा दरवाजों की स्थिति काफी कमजोर है। व ऊपर डाली गई सीसी छत पर हनीकोम्ब तथा छतों की ढाल में अंडोलेशन एवं छत पर दरार पड़ गई है। छत के ऊपर गड्ढे बने हुए है और छत के ऊपर भी दरारें हैं। प्लास्टर टूट कर गिर रहा है। छत इतनी कमजोर है कि किसी वक्त टूट कर गिर सकती हैं। जिसे काम करने वाले लेबर की मौत हो सकती है एवं भविष्य में जनहानि होने की संभावना है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने तथा मनमाने तरीके से कार्य करने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता डीपी मित्तल इटावा प्रखंड निचली गंगा नहर ने ठेकेदार के खिलाफ एरवाकटरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। इसके अलावा उन्होंने बढ़ीन में यूपीआरएनएसएस के द्वारा बनाए जा रहे स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेडियम के निर्माण उच्च गुणवत्ता से किया जाए। वाउंड्रीवाल पर उच्च क्वालिटी का पेंट का प्रयोग किया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, उप जिलाधिकारी राशिद अली पीडब्ल्यूडी एक्सईएन व अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।