Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाFafund Panchayat Demands Community Health Centre Upgradation of Machines and Hospital Shift

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को होती हैं परेशानी

फोटो: 11 ज्ञापन देते नगर पंचायत फफूंद के सभासद। फफूंद, संवाददाता।        नगर पंचायत फफूंद के सभासदों ने गुरुवार को

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को होती हैं परेशानी
Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 8 Aug 2024 06:02 PM
share Share

फफूंद, संवाददाता। नगर पंचायत फफूंद के सभासदों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए ज्ञापन दिया। तथा केशमपुर में चल रहे यूनानी चिकित्सालय व आधार अपडेट के लिए मशीनों को बढ़ाने व अस्पताल को फफूंद में शिफ्ट कराने कि मांग की है। सभासदों ने नगर में दो आधार कार्ड मशीनें और लगवाने की मांग की हैं। गुरुवार को सभासद शब्बीर कुरैशी, राजीव राजपूत, राजीव कठेरिया, अनुराग धनगर, सभासद प्रतिनिधि ओम बाबू तिवारी, अकील मेव, छोटा यादव, कपिल दोहरे ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि जनपद की प्राचीन नगर पंचायत फफूंद में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नही हैं। एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहारे लोगों का इलाज होता है। नगर में एक भी एमबीबीएस डाक्टर नही है। लोगों को इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ, आगरा, इटावा जाना पड़ता है। कभी कभी लोगों को समय से इलाज न मिलने पर मौत भी हो जाती है। रात में अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है। तो उसके इलाज के लिए कोई भी साधन नही है। ऐसी गंभीर समस्या को देखते हुए नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बनना बहुत जरुरी है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बीमारी के समय इलाज में सहूलियतें मिल सकें। ग्राम केशमपुर में यूनानी चिकित्सालय बना हुआ नगर से लगभग तीन किमी दूर है। चिकित्सालय केशमपुर पसईपुर में बने पंचायत भवन के एक कमरे में संचालित है। दूरी ज्यादा होने के कारण फफूंद व आस पास लोग वहां नही पहुंच पाते यदि इसको फफूंद से संचालित कर दिया जाए तो ज्यादा से ज्यादा मरीज लाभ उठा सकेंगे। फफूंद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वीकृत कराने के व केशामपुर में बने यूनानी चिकित्सालय को फफूंद से संचालित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें। एवम आधार अपडेट करने के लिए मशीन बढ़ाये जाने की भी मांग की है। जिससे लोगों के राशन कार्ड से यूनिट नही कट सके और केवाईसी समय से हो जाए। डाकघर में लगी एक आधार कार्ड मशीन पर्याप्त नहीं हैं लोगों को तीन चार माह के टोकन मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें