ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाथर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिल रहा कचहरी में प्रवेश

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिल रहा कचहरी में प्रवेश

कोविड-19 के असर को देखते हुए कचहरी में खासी सतर्कता बढ़ती जा रही है। कचहरी के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अधिवक्ताओं और वाद कारियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग के...

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिल रहा कचहरी में प्रवेश
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाThu, 01 Oct 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के असर को देखते हुए कचहरी में खासी सतर्कता बढ़ती जा रही है। कचहरी के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अधिवक्ताओं और वाद कारियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे मेन गेट पर ही रोक कर कोविड-19 की जांच कराने की सलाह दी जाती है, साथ ही बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को कचहरी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। इसके अलावा कचहरी के परिसर और बाहर की ओर बैठने वाले अधिवक्ताओं और उनके यहां आने वाले मुवक्किलों को भी मास्क पहनकर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा कम किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें