कोरोना का लेकर इस बार दशहरा मेला में रावण दहन पर भी रोक लग गई है। रामलीला कमेटी की ओर से बताया गया कि प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक रामलीला के मंचन की अनुमति नहीं दी है। जिसके चलते रामलीला में लंका दहन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया हैं।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लालजी तिवारी ने बताया कि विजयादशमी के दिन पुरानी नुमाइश मैदान में होने वाले रावणवध लीला व पुतला दहन के लिए प्रशासन ने अबतक अनुमति नहीं दी है। जिसके चलते सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। कार्यक्रम कराए जाने को लेकर गुरुवार को वह कमेटी के संरक्षक शंकर दयाल शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों के साथ सदर एसडीएम रमेश यादव से अनुमति लेने गए थे। जिस पर उन्होंने प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन जारी ना किए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि सदर एसडीएम ने बताया कि अगर शासन की ओर से कोई गाइडलाइन आती है। तो वह उन्हें अवगत कराएंगे। बता दें कि कोरोना काल में गणेश महोत्सव, दुर्गा महोत्सव, ईद, बकरीद जैसे सभी त्योहार फीके रहे हैं। इस बार नवरात्रि, रामलीला व दशहरा मेला पर भी संकट मंडरा रहा है। यदि शासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं मिली तो इस बार दशहरा मेला की वर्षों पुरानी परंपरा टूट जाएगी। और इस बार रावण नहीं मरेगा।