ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाकुत्तों ने किया बकरियों पर हमला, दो मरीं

कुत्तों ने किया बकरियों पर हमला, दो मरीं

रुरुगंज व कछपुरा में मंगलवार को कुत्तों ने आधा दर्जन बकरियों को अपना शिकार बनाया। जिनमें से दो बकरियां मर गई व चार को इलाज करा बचा लिया गया। ग्रामीणों ने एक कुत्ते को घेरकर मार भी डाला है। कुत्तों का...

कुत्तों ने किया बकरियों पर हमला, दो मरीं
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाTue, 15 May 2018 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रुरुगंज व कछपुरा में मंगलवार को कुत्तों ने आधा दर्जन बकरियों को अपना शिकार बनाया। जिनमें से दो बकरियां मर गई व चार को इलाज करा बचा लिया गया। ग्रामीणों ने एक कुत्ते को घेरकर मार भी डाला है। कुत्तों का झुंड पिछले एक सप्ताह से रूरुगंज चौकी क्षेत्र के कई गांव में आधा दर्जन से अधिक बकरियों को नोच कर खा चुके हैं। इन घटनाओं से ग्रामीण कुत्तों को लेकर खौफज़दा हैं। ग्रामीण घर से बाहर अपने साथ लाठी-डंडा लेकर ही निकलते हैं। बिधूना कोतवाली की रुरुगंज चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांव के लोग कुत्तों से परेशान हैं। एक सप्ताह में यह कुत्ते ग्राम पूर्वा पीताराम, रुरुगंज, कछपुरा सहित अन्य गांव में आधा दर्जन से अधीक बकरियों को नोच कर खा चुके हैं। कस्बा रुरुगंज व उसके आसपास गावो में खेतों पर चर रही बकरियों पर कुत्तो के झुंड ने हमला बोल दिया जब तक ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। तब तक कुत्ते तीन बकरियों को मुंह में दबा कर ले गए। जैसे-तैसे उन बकरियों को छुटाया गया। घटना को लेकर ग्रामीण खौफज़दा हैं। और कुत्तों को पानी न मिलने के कारण पागल होने का अनुमान लगा रहे हैं । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें