ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाकोतवाली में नहीं दिखनी चाहिए कहीं गंदगी

कोतवाली में नहीं दिखनी चाहिए कहीं गंदगी

कोतवाली को निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया। और हिदायत दी कि कोतवाली परिसर में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी...

कोतवाली में नहीं दिखनी चाहिए कहीं गंदगी
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाFri, 18 Jan 2019 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली को निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया। और हिदायत दी कि कोतवाली परिसर में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। कार्यलय के दस्तावेज, और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। कम्प्यूटर रुम, मेस आदि का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आने वाली कमियों से थाना प्रभारी को अवगत कराया। और उसे सुधारने की हिदायत दी। एसपी ने कहा कि कोतवाली में आने वाले फरियादियों से प्रेमपूर्वक बातचीत की जाए। जिससे वह अपनी पूरी बात उनके सामने रख सके। फरियादियों की समस्या सुनने के बाद उनको निस्तारण कराया जाए। किसी भी हालत में उनको टहलाया न जाए। कोतवाली परिसर को साफ-सुथरा रखा जाए। उनके जाने के बाद कोतवाली कर्मियों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें