ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयावित्तविहीन शिक्षकों को 15 हजार मानदेय दिलाने की मांग

वित्तविहीन शिक्षकों को 15 हजार मानदेय दिलाने की मांग

माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों की मानदेय दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। क ोरोना संक्रमण महामारी के चलते भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे वित्तविहीन...

वित्तविहीन शिक्षकों को 15 हजार मानदेय दिलाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाMon, 22 Jun 2020 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों की मानदेय दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। क ोरोना संक्रमण महामारी के चलते भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे वित्तविहीन शिक्षकों को भी आपदा राहत के तहत सहायता प्रदान की जाए। जिससे उनकी परेशानी को दूर किया जा सके।

सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीआईओएस से मिलकर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने की मांग की। प्रांतीय कोषाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम और जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राही के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी डीआईओएस हृदय नरायन त्रिपाठी से मिले और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि

महामारी के चलते वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। ऐसे में वित्तविहीन शिक्षकों को जीवन यापन और परिवार का भरण पोषण करने के लिए मार्च 2020 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिलाने की व्यवस्था की जाए। पदाधिकारियों ने डीआईओएस से शिक्षकों की और भी समस्याएं बतायी और जल्द निस्तारित कराने की मांग की है। इस मौके पर जिला महामंत्री अशोक कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, निर्मल कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें