ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाकोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर सहित 59 पॉजिटिव

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर सहित 59 पॉजिटिव

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।...

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर सहित 59 पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSun, 11 Apr 2021 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को जिले में सीएमओ कार्यालय में तैनात डॉक्टर सहित 59 मरीज पॉजिटिव आए। जिनमें से 58 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। जबकि एक मरीज केजीएमयू लखनऊ में भर्ती है। जिले में अब तक कुल 3879 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 259 एक्टिव केस हैं। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शनिवार को नगर में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। नगरीय क्षेत्र में 24 मरीज सहित 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं। 59 में से 58 मरीज होम आइसोलेशन में भेजे गए हैं। जबकि एक व्यक्ति केजीएमयू लखनऊ में भर्ती है। जिले में अब तक 3879 लोग कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को होम आइसोलेशन से पांच मरीज ठीक हुए हैं। जिले में कुल सक्रिय मरीज 259 हैं। उन्होंने लोगों से भीड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करने की सलाह दी। साथ ही घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलने की अपील की। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बुजुर्गों व बच्चों को अधिक खतरा है। इसलिए उन्हें अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है।

जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या नाइट कफ्र्यू की ओर इशारा कर रही है। मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश में जिला अधिकारियों को प्रतिदिन 100 मरीज निकलने अथवा 500 मरीज सक्रिय होने की स्थिति में नाईट कफ्र्यू का डिसीजन लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अभी प्रतिदिन निकलने वाली मरीजों का आंकड़ा 50 फ़ीसदी से ऊपर चल रहा है। वही सक्रिय मरीज भी 257 हो चुके हैं। ऐसे में जिला नाइट कफ्र्यू की ओर अग्रसर हो रहा है। ऐसे ही हालात रहे तो जल्द ही जिले में भी नाइट कफ्र्यू की स्थिति बन जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें