ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयासावधान! हाइवे पर यात्रा हुई खतरनाक

सावधान! हाइवे पर यात्रा हुई खतरनाक

औरैया। संवाददाता टोल टैक्स देने के बावजूद दिल्ली-कानपुर हाइवे पर सफर आसान नहीं रहा।...

सावधान! हाइवे पर यात्रा हुई खतरनाक
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाTue, 03 Aug 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

औरैया। संवाददाता

टोल टैक्स देने के बावजूद दिल्ली-कानपुर हाइवे पर सफर आसान नहीं रहा। हाइवे पर जगह जगह गड्ढे व अन्ना मवेशी मौत को दावत दे रहे हैं। ऐसे में यदि आप सावधान नहीं रहे तो हादसा तय है। एनएचआई यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बेखबर बनी हुई है।

बारिश के बाद से दिल्ली-कानपुर हाइवे पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। टोल टैक्स वसूल कर अच्छी सड़क का दावा करने वाली एनएचआई बड़े बड़े गड्ढों व सड़क पर कब्जा जमाए अन्ना मवेशियों से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अनजान बना हुआ है। बरसात के मौसम में सूखे स्थान की तलाश में अन्ना मवेशी हाईवे सहित प्रमुख सड़कों पर अपना अड्डा बना रहे हैं। जिससे एक ओर यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं हाई-वे पर अन्ना मवेशियों की चहलकदमी हादसे हो रहे हैं। शासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों को अन्ना मवेशियों के आतंक से निजात नहीं मिल रही है। जानकारों की मानें तो बारिश का मौसम शुरू होते ही अन्ना मवेशियों को मक्खियां अधिक लगने लगती हैं। जिसके चलते वह मवेशी सूखे स्थानों की तलाश में इधर उधर भागने लगते हैं। हाईवे पर इन्हें सूखा स्थान मिल जाता है। इस समय अन्ना मवेशी हाईवे पर अपना अड्डा जमाए हैं। जगह-जगह अन्ना मवेशियों का झुंड दिखाई देता है। खेतों में पानी भर जाने के चलते ग्रामीण क्षेत्र के अन्ना मवेशी भी इस समय सड़कों की ओर निकल आते हैं। अचानक हाई-वे पर मवेशी आने से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। शहर की प्रमुख सड़कों पर भी अन्ना मवेशियों का आतंक है। बता दें कि प्रशासन की ओर से आमजन को अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने के लिए बड़े स्तर पर गौशाला संचालित हो रही हैं। बावजूद इसके गली मोहल्लों से लेकर हाइवे तक अन्ना मवेशियों का झुंड विचरण करता है। सड़कों पर मवेशियों की घूमने से यातायात प्रभावित होता है। वहीं बड़े हादसे का डर लगा रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें