ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाबंबा की खन्दी कटने से लगभग दस एकड़ फसल हुई जल मग्न

बंबा की खन्दी कटने से लगभग दस एकड़ फसल हुई जल मग्न

अजीतमल। हिन्दुस्तान संवाद अनन्तराम क्षेत्र से निकले बिलावा रजवाहा की रात में खंदी कटने...

बंबा की खन्दी कटने से लगभग दस एकड़ फसल हुई जल मग्न
हिन्दुस्तान टीम,औरैयाSun, 24 Jan 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अजीतमल। हिन्दुस्तान संवाद

अनन्तराम क्षेत्र से निकले बिलावा रजवाहा की रात में खंदी कटने से आसपास क्षेत्र की करीब दस एकड़ किसानों की खड़ी फसल जलमग्न हो गई। किसानो ने जहां प्रयास कर खंदी को बंद किया। पम्पसेट की सहायता से खेतों में भरा पानी निकालकर अपनी फसल को बचाया।

अनन्तराम क्षेत्र के गाम कुन्जीपुर से निकले विलावा रजवाहा की शनिवार की रात्रि में अचानक खन्दी कट गयी। जिससे गॉव के राजकुमार, श्यामलाल, अशोक, धमेन्द्र, बंगाली, शिवबालक, सुनील, सौरभ, गिरजेश आदि की खेतो में खड़ी आलू, गेहूं, लाही आदि की करीब दस एकड़ फसल जलमग्न हो गई। सुबह जब किसानों ने अपनी फसलों में पानी भरा देखा तो वह दंग रहे गए। गॉव के लोग एकत्रित होकर खन्दी कटे स्थान पर पहुंचे और रविवार को पूरे दिन प्रयास करने के बाद शाम करीब चार बजे कटी खंदी को बन्द कर सके। किसानों ने खेतों में भरे पानी को पम्पसेट लगाकर के बाहर निकाला और अपनी फसलों को बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि रजवाहा की खंदी कटने से उनकी कई एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। अगर सभी लोग प्रयास कर खन्दी को बन्द न करते तेा काफी नुकसान बढ़ सकता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें