जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण न करने पर 25 अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 31 मई को शाम 5 बजे तक सभी डिफाल्टर शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए। वरना सभी संबंधित अधिकारियों का मई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में जनपद की रैंकिंग प्रथम 10 जनपदों में होनी चाहिए। अधिकारियों में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एलडीएम, बीडीओ भाग्यनगर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, परियोजना अधिकारी डूडा, प्राचार्य डायट, अधीक्षण अभियंता विद्युत, थानाध्यक्ष औरैया थाना, क्षेत्रीय प्रबंधक वन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एसडीएम बिधूना और औरैया जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी आदि अधिकारी शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी और अधिशासी अभियंता, सिंचाई की पांच-पांच, जिला विकास अधिकारी की चार, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तीन-तीन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एलडीएम, खंड विकास अधिकारी, भाग्यनगर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी, नेडा, क्षेत्रीय प्रबंधक वन विभाग की दो-दो एवं अन्य अधिकारियों की एक - एक शिकायत डिफाल्टर हैं।