attempt to rape a minor student in madrasa panchayat lasted for 3 days maulvi absconded case registered मदरसे में नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश, 3 दिन चली पंचायत; केस दर्ज होते ही फरार हुआ मौलवी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़attempt to rape a minor student in madrasa panchayat lasted for 3 days maulvi absconded case registered

मदरसे में नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश, 3 दिन चली पंचायत; केस दर्ज होते ही फरार हुआ मौलवी

  • छात्रा ने घर पहुंचने पर अपनी मां को घटना से अवगत कराया। यह सुनकर परिवार और आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए। आरोप है कि मौलवी और उसके समर्थकों ने घटना को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा की मां को रुपये का प्रलोभन दिया गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुसतान संवाद, आजमगढ़Thu, 13 Feb 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
मदरसे में नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश, 3 दिन चली पंचायत; केस दर्ज होते ही फरार हुआ मौलवी

यूपी के आजमगढ़ के एक गांव के मदरसे में एक मौलवी ने नाबालिग छात्रा के साथ रेप की कोशिश की। छात्रा ने अपनी मां से शिकायत की। यह बात आसपास के लोगों को पता चली तो सब गुस्‍से में आ गए। उधर, मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगे आरोपी मौलवी के पक्ष के लोग 3 दिन तक पंचायत कर सुलझ-समझौते की कोशिश करते रहे लेकिन बात नहीं बनी। लड़की की मां ने नौ फरवरी को मौलवी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। गिरफ्तारी के डर से आरोपी मौलवी फरार हो गया है।

जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसे में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी साकिब अंसारी बच्चों को पढ़ाता है। छह फरवरी को मौलवी ने मदरसे की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने घर पहुंचने पर अपनी मां को घटना से अवगत कराया। यह सुनकर परिवार और आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए। आरोप है कि मौलवी साकिब अंसारी और उसके समर्थकों ने घटना को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा की मां को रुपये का प्रलोभन दिया गया। तीन दिन तक दोनों पक्ष में पंचायत चली। समझौता न होने पर पीड़िता की मां ने नौ फरवरी को मौलवी के विरुद्ध तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:डेयरी मालिक को एनकाउंटर का डर दिखाकर ऐंठ लिए डेढ़ लाख, पुलिस बनकर आए 6 लोग

जहानगंज थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर मौलवी साकिब अंसारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं।दर्ज कर जांच में जुटी है। फिलहाल मौलवी फरार चल रहा है। जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसे में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी साकिब अंसारी बच्चों को पढ़ाता है। छह फरवरी को मौलवी ने मदरसे की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने घर पहुंचने पर अपनी मां को घटना से अवगत कराया। यह सुनकर परिवार और आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी आज गोरखपुर वालों को देंगे कई सौगातें, MIG फ्लैटों का जायजा भी लेंगे

आरोप है कि मौलवी साकिब अंसारी और उसके समर्थकों ने घटना को दबाने का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा की मां को रुपये का प्रलोभन दिया गया। तीन दिन तक दोनों पक्ष में पंचायत चली। समझौता न होने पर पीड़िता की मां ने नौ फरवरी को मौलवी के विरुद्ध तहरीर दी। जहानगंज थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर मौलवी साकिब अंसारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं।