इनकम टैक्स के रिटायर्ड चीफ कमिश्नर के घर अफसर पर हमला, नौकर ने चाकू मारा
- लखनऊ में इनकम टैक्स के रिटायर्ड चीफ कमिश्नर के घर इसी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी पर हमला हो गया। रिटायर्ड चीफ कमिश्नर के नौकर ने उन्हें चाकू मार दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूपी के लखनऊ में इनकम टैक्स के रिटायर्ड चीफ कमिश्नर के घर इसी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी पर हमला हो गया। रिटायर्ड चीफ कमिश्नर के नौकर ने उन्हें चाकू मार दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एल्डिको ग्रींस की है।
पुलिस इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गोमतीनगर निवासी प्रवीन सिन्हा इनकम टैक्स से चीफ कमिश्नर के पद से रिटायर हुए हैं। प्रवीन के घर में नौकरी अमित और उसकी पत्नी रहती है। शनिवार को दम्पति के बीच झगड़ा हो रहा था। इस बीच प्रवीन से मिलने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एसएस श्रीवास्तव पहुंचे। दंपती के बीच झगड़ा होते देख वह बीच बचाव करने लगे।
इससे गुस्साए अमित ने एसएस श्रीवास्तव पर चाकू से हमला कर दिया। घायल एसएस श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराते हुए प्रवीन ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।