पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इमाम को एटीएस ने पकड़ा, बस रुकवाकर हिरासत में लिया
यूपी के सहारनपुर में कोतवाली गंगोह क्षेत्र से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने एक इमाम को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया इमाम पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। एटीएस गोपनीय स्थान पर पकड़े गए इमाम से पूछताछ कर रही है।

यूपी के सहारनपुर में कोतवाली गंगोह क्षेत्र से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने एक इमाम को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया इमाम पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। एटीएस गोपनीय स्थान पर पकड़े गए इमाम से पूछताछ कर रही है। आरोपी की मोबाइल फोन कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। इसके साथ ही उसके व्हाट्सएप ग्रुप की चैट भी एटीएस देख रही है। वहीं, स्थानीय पुलिस को एटीएस की कार्रवाई की जानकारी नहीं है।
कोतवाली गंगोह क्षेत्र के एक निवासी इमाम दोपहर के समय कस्बे में सामान लेने आया था। वह बस से गांव लौट रहा था। इसी दौरान स्कार्पियों में पहुंची एटीएस की टीम ने बस रूकवाकर इमाम को उतार लिया। इसके बाद एटीएस उसे अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि इमाम गांव की मस्जिद में इमामत का काम करता है। सूत्रों के मुताबिक एटीएस को इनपुट मिले हैं कि इमाम का कनेक्शन पाकिस्तान से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुपों से भी जुड़ा हुआ है।
पूछताछ में इमाम ने बताया कि उसे किसी ने ग्रुप में जोड़ दिया था। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि यह पाकिस्तानी ग्रुप है तब वह बाहर हो गया था। वहीं, इस मामले को लेकर इमाम के पिता ने गंगोह थाने में अपहरण की तहरीर दी है। बताया कि स्कार्पियों सवार कुछ लोग उसके बेटे को जबरन बस से उतारकर अपने साथ ले गए हैं। बताया जाता है कि जिस इमाम को एटीएस ने हिरासत में लिया है। उसका अपराधिक रिकार्ड भी है। उस पर और उसके पिता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ सोशल साइट पर की अभद्र टिप्पणी
पीलीभीत। पीलीभीत में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ टिप्पणियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जबकि जहानाबाद में पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव को लेकर देशविरोधी टिप्पणी की गई। दोनों ही थानों की पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर टिप्पणी करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर चालान किया है।
केस एकः जहानाबाद के युवक ने की देशविरोधी टिप्पणी
जहानाबाद। थाना जहानाबाद में तैनात उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह ने शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अकील अहमद निवासी निसरा ने सात मई की रात में मोबाइल पर बनाई गई फेसबुक आईडी से पोस्ट को वायरल किया था। पोस्ट में उर्दू में भारतीय सरकार ने मान ली हार शीर्षक से राष्ट्रीय एकता पर प्रभाव डालने वाली झूठी खबर को अपनी फेसबुक आईडी से शेयर किया गया। इस व्यक्ति द्वारा भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को खतरे में डालने वाली भ्रामक पोस्ट शेयर की गई। दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
केस दो : प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की
पीलीभीत। सदर कोतवाली में तैनात दारोगा निशांत सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान लोगों के माध्यम से जानकारी मिली कि मोहल्ला मलिक अहमद निवासी रविंद्र मोहन भटनागर ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक वीडियो पोस्ट की है जिससे जनता में काफी रोष है। इससे प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंची है और सार्वजनिक रूप से उनकी मानहानि हुई है। उन्होंने साक्ष्य के तौर पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी दिया। पुलिस ने दरोगा की तहरीर के आधार पर बीएनएस व आईटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है।