Hindi NewsUP Newsatiq younger brother met ali several times naini jail meeting become topic of discussion after transfer to jhansi jail
अतीक के बेटे अली से दो महीने में कई बार मिला छोटा भाई, जेल बदलने के बाद चर्चा में मुलाकात

अतीक के बेटे अली से दो महीने में कई बार मिला छोटा भाई, जेल बदलने के बाद चर्चा में मुलाकात

संक्षेप: अली और अबान की यह कोई पहली मुलाकात नहीं थी। दो महीने के अंतराल में दोनों भाई छह से सात बार मिल चुके थे। हालांकि वीडियो सामने आने के कारण चर्चा में आखिरी मुलाकात ही आई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों की मुलाकात जेल मैनुअल के मुताबिक एलआईयू के लोगों की मौजूदगी में होती थी।

Mon, 6 Oct 2025 01:50 PMAjay Singh संवाददाता, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की जेल बदले जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अली को एक अक्तूबर को केंद्रीय कारागार नैनी से झांसी जेल भेजा गया है। अली की जेल बदले जाने के पीछे कई कारण चर्चा में हैं लेकिन सबसे बड़ी वजह उसके छोटे भाई अबान का उससे मिलना बताई जा रही।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस बारे में पता चला कि अली और अबान की यह कोई पहली मुलाकात नहीं थी। दो महीने के अंतराल में दोनों भाई छह से सात बार मिल चुके थे। अंतर सिर्फ इतना है कि वीडियो सामने आने के कारण चर्चा में आखिरी मुलाकात ही आई। अली और अबान की मुलाकात की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों की मुलाकात जेल मैनुअल के मुताबिक एलआईयू के लोगों की मौजूदगी में होती थी। उन्होंने मुलाकात को अली की जेल बदले जाने की वजह मानने से इंकार किया।

ये भी पढ़ें:अतीक अहमद के बेटे की जेल बदली; 5 करोड़ की रंगदारी में बंद अली भेजा गया झांसी

लगभग तीन वर्ष से जेल में बंद अतीक का बेटा अली बीते जून माह में उस वक्त चर्चा में आ गया जब तलाशी के दौरान उसकी बैरक में नकदी बरामद हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी जेलर और हेड वार्डर को निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही अली की भी बैरक बदल दी गई। उसे फांसी घर की हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट कर दिया और लखनऊ स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से उसकी निगरानी की जाने लगी। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान और उससे बड़े अहजम को बाल संरक्षण गृह में रखा गया था।

ये भी पढ़ें:जेल में अतीक के बेटे अली हुई तलाशी, वीडियो वायरल, अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल

महीनों बाद दोनों वहां से बाहर निकले और एक रिश्तेदार के घर रह रहे हैं। अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई थी जबकि दोनों की पत्नियां उमेश की हत्या के बाद से फरार हैं। अतीक का बड़ा बेटा उमर जेल में है जबकि तीसरे नंबर के बेटे असद को पुलिस ने झांसी में हुए एनकाउंटर में मार दिया था।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |