asha worker sold the newborn girl child to influential people by calling her dead आशा कार्यकर्त्री ने नवजात बच्‍ची को मृत बताकर रसूखदारों को बेच दिया, पुलिस ने किया भंडाफोड़, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़asha worker sold the newborn girl child to influential people by calling her dead

आशा कार्यकर्त्री ने नवजात बच्‍ची को मृत बताकर रसूखदारों को बेच दिया, पुलिस ने किया भंडाफोड़

  • पीड़िता के मुताबिक 24 नवंबर को लाहिलपार स्थित एक अस्पताल में उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए। कुछ देर बाद ही बेटे की मौत हो गई। जबकि बच्‍ची की तबीयत खराब थी। मौके पर मौजूद आशा 27 नवंबर को उसे देवरिया स्थित एक डॉक्टर के पास ले गई और इलाज के दौरान बच्ची की मौत की बात कहकर घर जाने को कहा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, देवरियाMon, 30 Dec 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on
आशा कार्यकर्त्री ने नवजात बच्‍ची को मृत बताकर रसूखदारों को बेच दिया, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Sold Newborn Girl Child: एक आशा कार्यकर्त्री ने एक नवजात बच्ची को मृत बताकर उसे रुपये के बदले रसूखदारों को बेच दिया। एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने रविवार देर शाम पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर बच्ची को बरामद कर लिया है। हालांकि, आरोपियों ने मां द्वारा ही बच्ची को एक परिवार को सौंपने का हवाला देते हुए सबूत के तौर पर एक कागज दिया है, जिसपर महिला का अंगूठा लगा है। पीड़ित महिला ने आशा और प्रधान पर जबरन अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक 24 नवंबर को लाहिलपार स्थित एक अस्पताल में उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए। कुछ देर बाद बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी की तबीयत खराब हो गई। मौके पर मौजूद आशा 27 नवंबर को उसे देवरिया स्थित एक डॉक्टर के पास ले गई और इलाज के दौरान बच्ची की मौत की बात कहकर घर जाने को कहा।

महिला का कहना है कि जब उसने बच्ची का शव मांगा, तो टालमटोल कर गुमराह किया। बाद में उसे पता चला कि उसकी बच्ची को आशा और प्रधान ने रुपये लेकर देवरिया शहर के एक परिवार के हाथों बेच दिया गया है। महिला थाने पर पहुंची तो आरोपियों ने जबरन उसका अंगूठा लगाकर सहमति से बच्ची को देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद महिला वीडियो वायरल कर बच्ची को देने की गुहार लगाने लगी। रविवार को पीड़िता ने एसपी विक्रांत वीर को तहरीर देकर प्रकरण की जानकारी दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने थानेदार को फटकार लगाई और आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर बच्ची को बरामद कर लिया। हालांकि, पुलिस का प्रथमदृष्टया कहना है कि महिला ने अपनी मर्जी से बच्ची दी थी।

वीडियो से हो रही है पुलिस की किरकिरी

नवजात को बेचे जाने से आहत महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद लोग पुलिस पर भड़ास निकाल रहे हैं। इसके आलावा आरोपी ग्राम प्रधान का भी एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें महिला के आरोप को झूठा बताकर खुद बच्ची को किसी को देने की बात कही जा रही है।

क्‍या बोली पुलिस

सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्‍ला ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बच्ची को उसकी मां ने ही स्वेच्छा से दूसरे लोगों को दिया था। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया जाएगा।