
यूपी में फिर पेशाब कांड, दलित दंपति को पीटा फिर जूते में भरकर पिलाया
संक्षेप: यूपी में एक बार फिर पेशाब कांड सामने आया है। अब मैनपुरी में शर्मसार करने वाली घटना हुई है। दलित दंपती को जूते में भरकर पेशाब पिलाया गया है। मामला जमीन के विवाद का था। तहसीलदार ने दलित के पक्ष में नापजोख कराई थी। इससे दबंग नाराज थे और घटना को अंजाम दिया है।
यूपी के इटावा में यादव होने के कारण कथावाचक पर पेशाब छिड़ककर शुद्धिकरण की घटना के बाद अब मैनपुरी में दलित दंपति को पीटा गया और जूते में पेशाब भरकर पिलाया गया है। दलित दंपति ने जमीन के विवाद में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे दंपति ने शिकायती पत्र एसपी कार्यालय में दिया है। कहा कि एक दिन पहले ही तहसीलदार ने जमीन की नापजोख के बाद उसे कब्जा दिलाया था। लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं होने दिया और जातिसूचक गालियां देकर अभद्रता की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी महिला ने कलक्ट्रेट जाकर एसपी कार्यालय को शिकायती पत्र दिया कि गांव में आबादी की जमीन पर उसका कब्जा है। एक दिन पहले तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मापजोख करके कब्जा दिलाया था। इसके बाद वो अपनी जमीन पर निर्माण के लिए नींव खोद रहे थे। तभी गांव के ही विजेंद्र उर्फ टिंकू, शीलेश पुत्रगण श्रीचंद यादव, सुषमा पत्नी विजेंद्र, सनी पुत्र छोटेलाल यादव वहां पहुंच गए और गाली गलौज कर मारपीट की।
विजेंद्र तमंचा लेकर आया था और उसने उसके सिर में लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसे वहां से पकड़कर प्लॉट के पास स्थित केशव के घर के अंदर ले गए और उसे व उसके पति को बंद कर लिया। विजेंद्र ने जूते में पेशाब कर धमकाया और उसे पेशाब पिलाई, जिससे उसका धर्म नष्ट कर दिया। जातिसूचक गालियां भी दी गईं। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पीड़ित दंपति उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी दे रहे हैं।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के अनुसार मामला मेरे संज्ञान में है। कोतवाली पुलिस को मामले में जानकारी जुटाने और तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। घटनाक्रम सही होगा तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Yogesh Yadavयोगेश यादव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर हैं।
और पढ़ें



