Hindi NewsUP NewsAnother urine scandal in UP, Dalit couple beaten and then made to drink urine from shoe
यूपी में फिर पेशाब कांड, दलित दंपति को पीटा फिर जूते में भरकर पिलाया

यूपी में फिर पेशाब कांड, दलित दंपति को पीटा फिर जूते में भरकर पिलाया

संक्षेप: यूपी में एक बार फिर पेशाब कांड सामने आया है। अब मैनपुरी में शर्मसार करने वाली घटना हुई है। दलित दंपती को जूते में भरकर पेशाब पिलाया गया है। मामला जमीन के विवाद का था। तहसीलदार ने दलित के पक्ष में नापजोख कराई थी। इससे दबंग नाराज थे और घटना को अंजाम दिया है।

Mon, 14 July 2025 09:33 PMYogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरी, हिन्दुस्तान संवाद
share Share
Follow Us on

यूपी के इटावा में यादव होने के कारण कथावाचक पर पेशाब छिड़ककर शुद्धिकरण की घटना के बाद अब मैनपुरी में दलित दंपति को पीटा गया और जूते में पेशाब भरकर पिलाया गया है। दलित दंपति ने जमीन के विवाद में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे दंपति ने शिकायती पत्र एसपी कार्यालय में दिया है। कहा कि एक दिन पहले ही तहसीलदार ने जमीन की नापजोख के बाद उसे कब्जा दिलाया था। लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं होने दिया और जातिसूचक गालियां देकर अभद्रता की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कोतवाली क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी महिला ने कलक्ट्रेट जाकर एसपी कार्यालय को शिकायती पत्र दिया कि गांव में आबादी की जमीन पर उसका कब्जा है। एक दिन पहले तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मापजोख करके कब्जा दिलाया था। इसके बाद वो अपनी जमीन पर निर्माण के लिए नींव खोद रहे थे। तभी गांव के ही विजेंद्र उर्फ टिंकू, शीलेश पुत्रगण श्रीचंद यादव, सुषमा पत्नी विजेंद्र, सनी पुत्र छोटेलाल यादव वहां पहुंच गए और गाली गलौज कर मारपीट की।

ये भी पढ़ें:पुलिस के शिकंजे में 'पापा की गालीबाज परियां', FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापे

विजेंद्र तमंचा लेकर आया था और उसने उसके सिर में लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसे वहां से पकड़कर प्लॉट के पास स्थित केशव के घर के अंदर ले गए और उसे व उसके पति को बंद कर लिया। विजेंद्र ने जूते में पेशाब कर धमकाया और उसे पेशाब पिलाई, जिससे उसका धर्म नष्ट कर दिया। जातिसूचक गालियां भी दी गईं। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पीड़ित दंपति उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी दे रहे हैं।

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के अनुसार मामला मेरे संज्ञान में है। कोतवाली पुलिस को मामले में जानकारी जुटाने और तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। घटनाक्रम सही होगा तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।