Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़another half encounter in gonda of uttar pradesh criminal caught with mang tika and tops

यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर, मांग टीका और टॉप्‍स के साथ पकड़ा गया बदमाश

  • गोंडा में हाफ एनकाउंटर हुआ है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने तत्काल बाबू ईश्वर शरण अस्पताल पहुंचाया। उसके कब्जे से करीब 900 ग्राम चांदी के आभूषण, सोने का मांग टीका और कानों के टॉप्स बरामद किए गए हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर, मांग टीका और टॉप्‍स के साथ पकड़ा गया बदमाश

UP Police Encounter: यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर हुआ है। प्रदेश के गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार देररात खोरहंसा चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने तत्काल बाबू ईश्वर शरण अस्पताल पहुंचाया। एसपी विनीत जायसवाल ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी पुजारी उर्फ नीरज पुत्र डाकिया निवासी ग्राम दत्तनगर विशेन थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है। उसके कब्जे से करीब 900 ग्राम चांदी के आभूषण, सोने का मांग टीका और कानों के टॉप्स बरामद किए गए हैं। बकौल एसपी आरोपी का एक साथी दिन में सिल बट्टा बेचने के दौरान घरों की रेकी करता था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रात में घटना को अंजाम दिया जाता था।

पुलिस नहीं दर्ज कर रही चोरी की रिपोर्ट

उधर, गोंडा के ही परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी के छोटी रामबारी में चेतन पुत्र राम किशोर के घर बीते बुधवार को पांच हजार रुपये नगदी, मोबाइल फोन और कृषि उपकरण की चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पीड़‍ित का आरोप है कि पुलिस घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में चेतन ने बताया है कि वह बुधवार को अपनी झोपड़ी में मोबाइल फोन और जैकेट में रखे रुपये सिरहाने रख सो गया। सुबह उठने पर उसे चोरी होने की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि लगता नहीं है कि उसका रुपया गायब हुआ है, फिर भी छानबीन की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें