Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Anger in country regarding Vinesh Phogat Akash Anand said there was a conspiracy Chandrashekhar lashed out in Parliament

विनेश फोगाट को लेकर देश में गुस्सा, आकाश आनंद बोले- षड्यंत्र हुआ, चंद्रशेखर आजाद संसद में बरसे

  • आकाश आनंद ने ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के पीछे साजिश की आशंका जताई है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद विनेश फोगाट के मामले पर संसद में जमकर बरसे। सरकार की तरफ से बयान आने के बाद चंद्रशेखर का गुस्सा फूट पड़ा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:08 PM
share Share

 

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने ओलंपिक में विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के पीछे साजिश की आशंका जताई है। आकाश ने कहा कि विनेश की खबर आने के बाद से पूरा देश गुस्से में है। मुझे भी गुस्सा है। विनेश से यह भी कहा कि हिम्मत नहीं हारना है, आपको आगे बढ़ना है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद विनेश फोगाट के मामले पर संसद में जमकर बरसे। सरकार की तरफ से बयान आने के बाद चंद्रशेखर का गुस्सा फूट पड़ा। चंद्रशेखर ने कहा कि पैसा देकर सरकार ने विनेश पर एहसान नहीं किया है।

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया जाना अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। इस खबर से पूरा देश गुस्से में है। मुझे भी गुस्सा है और ऐसा लगता है कि धुरंधर पहलवानों को धूल चटा देने वाली हरियाणे की बेटी षडयंत्र का शिकार हो गई है। इनको हिम्मत नहीं हारनी है, बल्कि आगे बढ़ना है।

वहीं संसद में वित्ता विधेयक पर चर्चा के दौरान चंद्रशेखर बेहद आक्रोशित नजर आए। चंद्रशेखर ने कहा कि विनेश को डिसक्वालिफाई घोषित किया गया तो ऐसा लगा किसी ने मुझे चाकू घुसेड़ दिया हो। मुझे आज भी याद है उनके साथ आंदोलन में कई रातें काटी हैं। अपने ऊपर हुए हमले को याद करते हुए कहा कि चार-चार गोलियां खाई हैं। ये देश की अस्मिता से जुड़ा मामला था। हमारी मांग थी कि सरकार स्टैंड क्लीयर कर दे। तब भी सुनवाई नहीं की गई।

चंद्रशेखर ने मोदी सरकार के मंत्री के जवाब पर भी आक्रोश जताया। कहा कि जब मंत्री बोलने आए तो हमने कहा कि हमें कुछ इंफार्मेशन चाहिए। विनेश जीततीं तो गोल्ड देश आता, यह गोल्ड देश का मिलता। देश गौरवान्वित होता। क्या व्यवस्था थी कि उसका वेट बढ़ गया और सिस्टम के लोगों को पता ही नहीं लगा। क्या बेवकूफी की गई है। यह लोग सोते रहते हैं। इस पर किसी ने टोका की यह मामला हरियाणा का है। इस पर चंद्रशेखर ने कहा कि यह हरियाणा की बेटी नहीं है, यह देश की बेटी है। आप लोगों ने हरियाणा के लोगों के साथ क्या किया है। हरियाणा का बजट कम कर दिया है, जबकि सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा लेकर आता है।

कहा कि यह धोखा है, हमें इस बात की तकलीफ है कि विनेश देश का मान बढ़ाती लेकिन अपमान का सामना करना पड़ रहा है। जब हमारे हितों की बात होगी तो हम चुप रह जाएंगे लेकिन जब देश हित की बात होगी, महिला हित की बात होगी, महिला सम्मान की बात होगी, हम कीमत चुका देंगे। सरकार के मंत्री कहते हैं कि हमने इतना पैसा दिया। कोई एहसान किया क्या? खैरात दी क्या? इससे ज्यादा पैसा हम आपको दे देंगे

कहा कि आपको चाहिए था कि इस मामले को संभालते। देश का सम्मान बढ़ाते, आपने लापरवाही की है। चंद्रशेखर ने यह भी मांग की कि जब विनेश देश लौटे तो संसद में बुलाकर उनका सम्मान किया जाना चाहिए। वह देश की बेटी है, देश को गौरवान्वित किया है। इस दौरान पीछे से हो रही टोकाटोकी पर भी चंद्रशेखर ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि महिला विरोधी लोग चुप रहे, कोई महिला विरोधी बीच में नहीं बोलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें