Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़An under construction building collapsed at Kannauj railway station many people feared trapped

कन्नौज में भीषण हादसा: रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 30 मजदूर

  • कन्नौज में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे काम कर रहे करीब 30 मजदूर मलबे में दब गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 11 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कन्नौज में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर ढह गया। हादसे में लगभग 30 मजदूर मलबे में दब गए। आनन-फानन में रेलवे, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी स्टेशन पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक 24 मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया है। अभी और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ और डाग स्क्वॉयड ने अन्य मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है।

अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 40 फीट की उंचाई पर मजदूर लेंटर डालने का काम कर रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे अचानक करीब 90 फीट का लेंटर भरभराकर ढह गया। ऊपर लेंटर डाल रहे और नीचे काम कर रहे मजदूर उसके मलबे में दब गए। हादसे से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही हादसे की सूचना अपने उच्च अधिकारियों, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को दी। कुछ देर में ही तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक एसडीआरएफ और डाग स्क्वॉयड भी पहुंच गई। इस बीच रेस्क्यू कर मलबे से 24 मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा जा चुका था।

ये भी पढ़ें:थोड़ी सी लापरवाही और आफत में पड़ गई मजदूरों की जान, स्टेशन पर दिखीं एंबुलेंस

एसडीआरएफ ने पहुंचते ही रेस्क्यू का काम संभाल लिया। बताया जा रहा है 44 मजदूर लेंटर डालने का काम कर रहे थे। इनमें से अधिकतर ऊपर थे, कुछ नीचे काम संभाल रहे थे। कुछ मजदूर मिक्सर मशीन के साथ काम में लगे थे। आशंका है अभी कुछ मजदूर मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसे की खबर पर मंत्री असीम अरुण, कमिश्नर विजेंद्र पांडियन, डीआईजी जोगिंदर सिंह, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी विनोद कुमार भी स्टेशन पहुंच गए। अफसरों ने कानपुर और आसपास के जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें