An innocent child was raped in a condemned rack at Charbagh station, and when he screamed, he was thrown to death चारबाग स्टेशन पर कंडम रैक में मासूम से किया कुकर्म, शोर मचाने पर पटक कर मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़An innocent child was raped in a condemned rack at Charbagh station, and when he screamed, he was thrown to death

चारबाग स्टेशन पर कंडम रैक में मासूम से किया कुकर्म, शोर मचाने पर पटक कर मार डाला

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन में कंडम रैक में मासूम के साथ कुकर्म किया। शोर मचाने पर पटक कर मार डाला। करीब 40 कैमरे की फुटेज देखने पर आरोपी इब्राहिम मासूम को कंधे पर लाद कर कंडम रैक की तरफ जाते हुए दिखाई पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 18 Dec 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on
चारबाग स्टेशन पर कंडम रैक में मासूम से किया कुकर्म, शोर मचाने पर पटक कर मार डाला

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक से पांच वर्षीय मासूम का अपहरण करने के बाद आरोपी ने कुकर्म किया। बच्चे के रोने पर आरोपी ने उसे उठा कर कंडम रैक में पटक दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। वहीं, जीआरपी ने मासूम का शव मिलने के बाद सीसी फुटेज खंगाले। करीब 40 कैमरे की फुटेज देखने पर आरोपी इब्राहिम मासूम को कंधे पर लाद कर कंडम रैक की तरफ जाते हुए दिखाई पड़ा। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं, पूर्व में दर्ज मुकदमे में कुकर्म और हत्या की धारा भी बढ़ाई जाएगी।

इंस्पेक्टर जीआरपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक लखीमपुर निवासी इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने रविवार रात राजस्थान से पांच वर्षीय बेटे संग आई महिला से दोस्ती की थी। बच्चे को बिस्किट और चिप्स भी दिए थे। इब्राहिम के साथ मासूम खेल रहा था। इस बीच महिला की आंख लग गई। उसे सोते देख आरोपी इब्राहिम बच्चे को कंधे पर लाद कर फुट ओवरब्रिज से आनन्द नगर सेकेंड एंट्री की तरफ जाने लगा। ओवरब्रिज से उतर कर इब्राहिम बच्चे को लेकर कंडम रैक में गया था। इस बात की तस्दीक रेलवे स्टेशन पर लगे 40 कैमरों की फुटेज खंगालने पर हुई। जिसके आधार पर जीआरपी ने इब्राहिम की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

जीआरपी ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अंदेशा था कि कुकर्म के बाद मासूम की हत्या हुई है। वहीं, पोस्टमार्टम में मासूम के साथ कुकर्म किए जाने की पुष्टि हुई। स्लाइड तैयार कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मासूम के हेड इंजरी की बात पता चली।

स्टेशन पर अराजक तत्वों से दहशत: चारबाग स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक से मासूम को अगवा किए जाने की बात सुन कर यात्री भी खौफजदा हो गए। स्टेशन पर मौजूद एक वेण्डर ने बताया कि बड़ी लाइन से लेकर आनन्द नगर सेकेंड इंट्री तक नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।

बेटे को लेकर मायके जा रही थी महिला

इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला प्रतापगढ़ की रहने वाली थी। पहली शादी सुलतानपुर में हुई थी। जिससे बेटा हुआ। पति की आदत खराब होने के चलते महिला ने राजस्थान में दूसरी शादी की थी। वह बेटे को लेकर प्रतापगढ़ स्थित मायके जा रही थी। चारबाग में उतरी थी। बेटे के लापता होने पर मायके वालों ने भी साथ नहीं दिया। मां ने बताया कि बेटे ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। शव लाल रंग के कपड़ों में मिला।

जैकेट में मिली पर्ची से आरोपी तक पहुंची जीआरपी

कंडम रैक से मासूम का शव मिलने के साथ ही एक जैकेट मिली थी। जिसमें एक पर्ची भी थी। इंस्पेक्टर जीआरपी के मुताबिक पर्ची पर मोबाइल नम्बर लिखा था। सर्विलांस की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करते हुए एक मजदूर को पकड़ा गया। पूछताछ में मजदूर ने बताया कि चारबाग खम्मन पीर मजार के पास रहने वाले इब्राहिम से नमाज पढ़ने आता था। यहीं पर मुलाकात हुई थी। मजदूर को कई बार खाना खिलाने के साथ मोबाइल नम्बर भी दिया था। मजदूर से मिली जानकारी के बाद जीआरपी ने आरोपी इब्राहिम को मजार के पास दबोच लिया।