गाड़ी हटाने को लेकर विवाद में युवक को दौड़ाकर पीटा
Amroha News - अमरोहा। रास्ते में खड़ी हुई गाड़ी हटाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के दौरान युवक को दौड़ाकर पीटा गया। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी

रास्ते में खड़ी हुई गाड़ी हटाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के दौरान युवक को दौड़ाकर पीटा गया। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। हमले में सिर में चोट लगने से गंभीर घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार कराया गया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में कैलसा रोड स्थित विजय नगर कॉलोनी की है। यहां अभिषेक चौहान और अमित ढिल्लो के परिवार रहते हैं। एफआईआर के मुताबिक बीती एक दिसंबर की सुबह अभिषेक चौहान अपनी गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहा था। आरोप है कि अमित ढिल्लो की गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी थी। अभिषेक ने जब गाड़़ी हटाने के लिए कहा तो इस बात पर गुस्साए अमित ने उस पर हमला कर दिया। गाली-गलौज कर कॉलोनी में दौड़ाकर पीटा। सिर में चोट लगने से अभिषेक गंभीर घायल होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए। विरोध करने पर आरोपी अमित जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में आरोपी अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।