क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने की मांग
Amroha News - अमरोहा। युवा नेता आकाश चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे 24 से नारंगपुर के सामने आईटीआई कालेज घंसूरपुर के पास से होते हुए पपसरा अतरासी सड़क बहुत खराब व टू
युवा नेता आकाश चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे 24 से नारंगपुर के सामने आईटीआई कालेज घंसूरपुर के पास से होते हुए पपसरा अतरासी सड़क बहुत खराब व टूटी है। सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कराया था। आरोप है कि सड़क बनने के कुछ समय बाद ही उखड़नी शुरू हो गई। अब यह सड़क टूटी है। क्षेत्र के किसानों के गन्ना वाहनों के साथ ही स्कूली वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। सड़क में गहरे गड्ढे होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से सड़क का दोबारा निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान राहुल, रवि कुमार, अंकित, नेमपाल सिंह, रोबिन, शगुन प्रजापति, सुरेंद्र शर्मा, रंजीत शर्मा, राहुल राघव, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।