कोर्ट मैरिज करने वाली युवती ने जारी किया वीडियो
Amroha News - -परिजनों के आरोप को बताया निराधार, कहा अपनी मर्जी से की है शादी -परिजनों के आरोप को बताया निराधार, कहा अपनी मर्जी से की है शादी -परिजनों के आरोप को ब

हसनपुर, संवाददाता। बीती नौ सितंबर को घर से गायब युवती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कहा कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है। गुहार लगाई कि उसे परेशान न किया जाए। परिजनों द्वारा नकदी व सामान लेकर जाने के आरोप को भी निराधार ठहराया। वायरल वीडियो में युवती अपना पक्ष रखते हुए कहती है कि उसने किसी दबाव में आकर नहीं, बल्कि अपनी पसंद से शादी की है। उसने कहा, मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मेरे घर वाले मुझ पर घर का सामान और पैसे चुराने का इल्जाम लगा रहे हैं, जबकि मैं अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं आई हूं।
युवती ने वीडियो के माध्यम से पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके परिवार से उसे जान का खतरा है और उसकी व उसके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वायरल वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने वायरल वीडियो से अनभिज्ञता जताई। बताया जा रहा है कि युवती नौ सितंबर को नजदीकी गांव निवासी प्रेमी के संग फरार हो गई थी। परिजनों ने घर से नकदी व गहने ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




