Young Woman Assaulted on Way Home Accused Reported युवती से रास्ते में की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Woman Assaulted on Way Home Accused Reported

युवती से रास्ते में की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा

Amroha News - बाजार से घर लौट रही 19 वर्षीय युवती के साथ डिडौली क्षेत्र में छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपी काशीराम ने युवती को मारा-पीटा और धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी उसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 25 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on
युवती से रास्ते में की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा

बाजार से घर लौट रही युवती के साथ रास्ते में छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक किसान का परिवार रहता है। उसकी 19 वर्षीय बेटी मंगलवार दोपहर पूर्व बाजार से घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में मिले गांव निवासी काशीराम ने किसान की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध जताने पर आरोपी गाली-गलौज व मारपीट करते हुए धमकी देकर भाग गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी काशीराम इससे पूर्व भी उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। गांव में बदनामी होने के कारण युवती ने परिजनों से कभी इस बात का जिक्र नहीं किया था। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में आरोपी काशीराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।