Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Biker Seriously Injured in Collision with Private Ambulance in Hasanpur

निजी एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार घायल, नाजुक

Amroha News - हसनपुर में बाईपास मार्ग पर एक युवक की बाइक को निजी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाइक चालक मुजम्मिल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया। घटना के समय राहगीरों ने एंबुलेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 9 Sep 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
निजी एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार घायल, नाजुक

हसनपुर। नगर के बाईपास मार्ग पर युवक की बाइक को निजी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र की मनोटा चौकी क्षेत्र के गांव शेरगढ़ निवासी मुजम्मिल पुत्र अलाउद्दीन नगर के ग्रीन सिटी के निकट बाईपास मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने जा रहा था। जैसे ही उसने अपनी बाइक पेट्रोल पंप की ओर मोड़ी कि सामने से आ रही तेज गति निजी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक घायल हो गया। मौके पर जुटे राहगीरों ने एंबुलेंस चालक को मौके पर पकड़ लिया।

घायल को नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। अभी मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।