दिव्यांगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर उठाई आवाज
Amroha News - अमरोहा। आल दिव्यांग विकास संगठन पदाधिकारियों ने विश्व दिव्यांग दिवस काला दिवस के रूप में मनाया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम

आल दिव्यांग विकास संगठन पदाधिकारियों ने विश्व दिव्यांग दिवस काला दिवस के रूप में मनाया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमारी मांगें 17 सालों से पूरी नहीं हुई हैं। दिव्यांगों को चार प्रतिशत आरक्षण होने के चलते विधानसभा व लोकसभा में सीट रिजर्व कराने की मांग उठाई। दिव्यांगों के गैस कनेक्शन, बिजली बिल माफ करने, निशुल्क आवास देने, रोजगार के लिए एक से पांच लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज उपलब्ध कराने की मांग की। पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कमर आलम, रवि शंकर, वसीम, सोनू कुमार, मोहम्मद अली, नूर आलम, राशिद, दिलशाद, कासिम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।