ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाफार्मासिस्टों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में काम प्रभावित

फार्मासिस्टों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में काम प्रभावित

सरकारी अस्पतालों के फार्मासिस्टों का दो घंटे का कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। सरकारी अस्पतालों में काम प्रभावित रहा। मरीजों को भी परेशानी का...

फार्मासिस्टों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में काम प्रभावित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 13 Dec 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी अस्पतालों के फार्मासिस्टों का दो घंटे का कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। सरकारी अस्पतालों में काम प्रभावित रहा। मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर सोमवार को दो घंटे फार्मासिस्ट हड़ताल पर रहे। इस दौरान संगठन के जिला मंत्री बीके शर्मा ने कहा कि यदि फार्मासिस्टों की 20 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी से सकारात्मक वार्ता नहीं की गई है तब जिले के आंदोलित सभी फार्मासिस्ट 17 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवाएं बाधित नहीं रहेंगी। साथ ही 20 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी। फार्मासिस्टों की हड़ताल के चलते गजरौला सीएचसी के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरी, सलेमपुर गोंसाई, खाद गुर्जर, महेशरा में कार्य प्रभावित रहा। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्य बहिष्कार में डीपी गोस्वामी, जितेंद्र तोमर, शैली यादव, अरुण शर्मा, विकास शर्मा, विनोद सिरोही, विमलेश उत्तम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें