संयुक्त चिकित्सालय में अब लगेगी वैक्सीन
Amroha News - बछरायूं। संयुक्त चिकित्सालय में अब महिलाओं की प्रसूति के बाद कुत्ते एवं बंदर काटने पर वैक्सीन लगाई जाएगी। कस्बे में बने 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय प

संयुक्त चिकित्सालय में अब महिलाओं की प्रसूति के बाद कुत्ते एवं बंदर काटने पर वैक्सीन लगाई जाएगी। कस्बे में बने 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय पर धीरे-धीरे स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। पहले जहां अस्पताल पर चिकित्सकों की तैनाती कर ओपीडी शुरू गई। बाद में महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पहुंचने पर पिछले छह माह से प्रसव सेवाएं यहां चल रही है। महिला स्वास्थ्य से संबंधित समस्त जांचें भी अस्पताल पर की जा रही है। हाल में ही आपातकालीन सेवाएं भी शुरू की गई। कुत्ता व बंदर के काटने पर एंटी रेबीज लगवाने के लिए लोगों को मंडी धनौरा के संयुक्त चिकित्सालय या जिला अस्पताल पर जाना पड़ता था। लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा था। सीएमएस से पिछले काफी लंबे समय से यहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार किया जा रहा था। सीएमएस डा. रंजना सिंह ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय पर अब एंटी रेबीज वैक्सीन आ गई है। लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।