ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में महिला थाने को जल्द मिलेगा अपना भवन, खरीदी गई जमीन

अमरोहा में महिला थाने को जल्द मिलेगा अपना भवन, खरीदी गई जमीन

महिला थाने को जल्दी ही अपनी इमारत मिलेगी। थाना निर्माण को जिला प्रशासन ने तीन बीघे जमीन खरीद ली है। 72 लाख रुपये में खरीदी गई जमीन कलेक्ट्रेट कालोनी के पीछे...

अमरोहा में महिला थाने को जल्द मिलेगा अपना भवन, खरीदी गई जमीन
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 16 Apr 2018 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला थाने को जल्दी ही अपनी इमारत मिलेगी। थाना निर्माण को जिला प्रशासन ने तीन बीघे जमीन खरीद ली है। 72 लाख रुपये में खरीदी गई जमीन कलेक्ट्रेट कालोनी के पीछे है। इसका बैनामा भी हो गया है। इमारत निर्माण पर खर्च होने वाले धन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाना बाकी है। जिला स्थापना होने के बाद से महिला थाना मंडी समिति में चल रहा है। जहां पर अस्थाई थाना होने के कारण कोई नया निर्माण नहीं कराया गया। थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए न तो पर्याप्त आवास हैं और न ही अन्य सुविधाएं। जिसके कारण उनको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, मगर अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दो दशक बाद महिला थाने को अपनी इमारत मिलेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट कालोनी के पीछे तीन बीघे जमीन खरीद ली है। 72 लाख रुपये में खरीदी गई जमीन का बैनामा भी हो गया है। पुलिस ने जमीन अपने कब्जे में कर महिला थाने का बोर्ड भी लगा दिया है। इमारत निर्माण पर खर्च होने वाले धन का इंतजार है। जिला प्रशासन ने शासन को महिला थाने पर खर्च होने वाली निधि का प्रस्ताव भेजा है। शासन से निधि मिलते ही थाने का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक महिला थाने के लिए कलेक्ट्रेट कालोनी के पीछे तीन बीघे जमीन खरीद ली गई है। शासन से धन का इंतजार है। धनराशि आ जाने के बाद थाने की इमारत का निर्माण शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें