मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी होने के बाद खाते से निकले 83 हजार
Amroha News - अमरोहा। मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी होने के बाद महिला के खाते से 83 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। बैंक से पैसे निकलने का अलर्ट मैसेज मिलते ही महिला के होश

मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी होने के बाद महिला के खाते से 83 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। बैंक से पैसे निकलने का अलर्ट मैसेज मिलते ही महिला के होश उड़ गए। मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अहलेदादपुर में किसान भूपेंद्र कुमार का परिवार रहता है। उनकी पत्नी सरिता का स्थानीय एक बैंक की शाखा में खाता है। उन्होंने एटीएम कार्ड भी ले रखा है। आरोप है कि बीती पांच सितंबर को बाजार में खरीदारी के दौरान उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड चोरी हो गया था। इसके बाद उनके खाते से 83 हजार 80 रुपये निकाल लिए गए। सरिता ने मामले में 6 सितंबर को साइबर अपराध से संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा, पीड़ित सरिता ने मामले की शिकायत एसपी कुंवर अनुपम सिंह से की थी। उनके आदेश पर अब साइबर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।