Winter Carnival Launch at Nagpal International School with Exciting Activities विंटर कार्निवल में बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWinter Carnival Launch at Nagpal International School with Exciting Activities

विंटर कार्निवल में बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

Amroha News - नेशनल हाईवे किनारे नागपाल इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्नेवल का शुभारंभ पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल, पूर्व चेयरपर्सन अंशु नागपाल और प्रधानाचार्या ज्योति सिरोही द्वारा किया गया। मेले में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 26 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
विंटर कार्निवल में बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

नेशनल हाईवे किनारे संचालित नागपाल इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्नेवल का शुभारंभ पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल, पूर्व नगर पालिका चेयरपर्सन अंशु नागपाल व प्रधानाचार्या ज्योति सिरोही ने संयुक्त रूप से किया। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, क्रीड़ा के सामान, रेलगाड़ी, मिक्की माउस, हिन्डोला, झूलों आदि ने बच्चों की खुशी को बढ़ाया। विद्यालय परिसर में क्रिसमस ट्री भी स्थापित किया गया, जहां सभी ने अपनी इच्छाएं मांगी। मैजिक शो का भी बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। लकी ड्रा का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने कहा कि ऐसे उत्सव व आयोजन बच्चों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने व खुश रहने का जरिया बनते हैं। पूर्व चेयरपर्सन अंशु नागपाल ने कहा कि बच्चों में रचनात्मक व सामाजिक गतिविधियों के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। विद्यालय के डायरेक्टर समीर नागपाल ने सभी का आभार जताया। बच्चों के साथ ही अभिभावकों, स्कूल कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की। शाम में समारोह का समापन किया गया। इस दौरान ललित कुमार, हेमंत कुमार आदि समेत स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।