ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाग्राम प्रधानों का मानदेय 20 हजार रुपये करने का वादा करने वाले दल का करेंगे समर्थन

ग्राम प्रधानों का मानदेय 20 हजार रुपये करने का वादा करने वाले दल का करेंगे समर्थन

शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ गंगेश्वरी की बैठक तरौली गांव में हुई। कहा गया कि जो भी प्रधानों का मानदेय 20 हजार रुपये करने को अपने चुनावी घोषणा पत्र...

ग्राम प्रधानों का मानदेय 20 हजार रुपये करने का वादा करने वाले दल का करेंगे समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 28 Jan 2022 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ गंगेश्वरी की बैठक तरौली गांव में हुई। कहा गया कि जो भी प्रधानों का मानदेय 20 हजार रुपये करने को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगा, प्रधान उसी राजनीतिक दल का समर्थन करेंगे।

मंगरौला के प्रधान सोमपाल सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में ग्राम प्रधानों के अधिकारों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। बांसका मदारीपुर के प्रधान जाकिर अली ने कहा कि ग्राम प्रधानों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। अधिकारी शोषण कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। गजेंद्र नागर ने कहा कि ग्राम प्रधानों के अधिकारों का विस्तार व मानदेय 20 हजार रुपये करने का वादा करने वाले राजनीतिक दल का समर्थन किया जाएगा। इस दौरान रविता नागर, राजवीर सिंह, ब्रहमपाल सिंह नागर, सोमपाल सिंह, शाहिद, बबली देवी, नन्हे सिंह, ओमकार प्रधान, आस मोहम्मद, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शाहिद अली व संचालन अनिल प्रधान ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें